आईपीएल की कमाई से उतारेंगे परिवार का क़र्ज़
- इमरान क़ुरैशी
- बेंगलुरू से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, PTI
मोहम्मद सिराज अपने माता-पिता के साथ
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की नीलामी में तमिलनाडु और तेलंगाना के दो नौजवान खिलाड़ियों पर किस्मत मेहरबान हुई है. तमिलनाडु के नटराजन और तेलंगाना के सिराज दोनों की बोली दो करोड़ रुपए से ज्यादा की लगी है.
इमेज स्रोत, A M Shudhagar
थंगारासु नटराजन के घरवाले
तमिलनाडु के सलेम ज़िले से 40 किलोमीटर की दूरी पर थंगारासु नटराजन का गांव है. उनके पिता एक पावरलूम यूनिट में दिहाड़ी मजदूर हैं और उनकी मां एक चिकन शॉप में काम करती हैं.
तेलंगाना के मोहम्मद सिराज की भी कुछ ऐसी ही कहानी है. हैदराबाद में सिराज के अब्बू ऑटोरिक्शा चलाते हैं. सिराज की मां साल भर पहले तक दूसरे घरों का काम करती थीं.
'लेफ्टु मणि' के नाम से मशहूर नटराजन को उनकी गेंदबाज़ी के हुनर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ख़रीदा है. उन्हें हासिल करने के लिए आईपीएल की नामी-गिरामी टीमों में होड़ थी और आखिरकार नटराजन तीन करोड़ रुपए में बिके.
इमेज स्रोत, Mohammed Aleemuddin
मोहम्मद सिराज
बीबीसी हिंदी से खास बातचीत में नटराजन ने कहा, "मैं नहीं जानता. मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. मैं बहुत खुश हूं. मेरे मां-बाप भी बहुत खुश हैं, लेकिन उन्हें इस खेल के बारे में कुछ भी नहीं पता है."
नटराजन की शुरुआत गली-मोहल्ले के क्रिकेट से हुई थी. वे जब भी अपनी टीम को जीत दिलाते, उन्हें इनाम के तौर पर हर बार कुछ रुपए मिलते.
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन लीग के टूर्नामेंटों के लिए चुने जाने के बाद ही उनके लिए नियमित रूप से पैसों का इंतज़ाम हो पाया.
इमेज स्रोत, A M Shudhagar
गारासु नटराजन
नटराजन बताते हैं, "मैं पिछले छह साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और पिछले तीन सालों में सनमार्क केमप्लास्ट से मुझे नियमित सेलरी मिल रही है. कॉलेज में मेरा दाखिला स्पोर्ट्स कोटा से है, इसलिए मुझे फ़ीस नहीं देनी पड़ती."
नटराजन की तरह ही सिराज को भी परिवार का कर्ज़ चुकाना है. सिराज को उनके होम टाउन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ख़रीदा है.
उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इसकी 13 गुना ज्यादा यानी 2.6 करोड़ रुपए की बोली लगाई.
इमेज स्रोत, A M Shudhagar
नटराजन की मां
सिराज की मां इस बात से दुखी थीं कि उन्होंने अपने बड़े भाई की तरह पढ़ाई नहीं की.
यह हैरान करने वाला है कि सिराज तीन साल पहले तक क्रिकेट गेंद से नहीं खेलते थे. तब तक वह टेनिस बॉल से खेलते थे जैसा कि ज़्यादातर युवा करते हैं.
दोनों युवा खिलाड़ियों के साथ सबसे दिलचस्प बात माता-पिता के प्रति इनकी अथाह श्रद्धा है. दोनों का कहना है कि वे अपने माता-पिता के जीवन को बेहतर बनाएंगे. सिराज ने बीबीसी से कहा, ''मेरे पिता अब ऑटोरिक्शा नहीं चलाएंगे. वह अब घर में ही रहेंगे.''