आईपीएल में न बिकने पर इरफान की भावुक पोस्ट

इरफान पठान

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

इरफान पठान ने अपने प्रशंसकों के लिए लिखी भावुक पोस्ट

आईपीएल के दसवें सीजन में इरफान पठान उन अहम खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें किसी ने बोली लगाने लायक नहीं समझा. ऑल राउंडर इरफान पठान ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है. उन्होंने कहा कि वह हार नहीं मानने वाले हैं.

इरफान पठान का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. ऐसा माना जा रहा था इस ऑलराउंडर खिलाड़ी में कई टीमों की दिलचस्पी होगी लेकिन किसी ने बोली नहीं लगाई. 32 साल के इस क्रिकेटर ने बताया कि अतीत में भी उन्हें ऐसी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था और उन्होंने अपनी मेहनत से वापसी की है.

इमेज स्रोत, AP

इरफान ने लिखा है, ''2010 में मैंने पांच फ्रैक्चर का सामना किया था. डॉक्टरों ने कहा था कि शायद मैं फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा और सपना देखना छोड़ देना चाहिए. उस वक्त मैंने कहा था कि मुश्किल से मुश्किल दर्द सह लूंगा लेकिन अपने मुल्क के लिए इस ख़ूबसूरत खेल को नहीं खेलने का दर्द नहीं झेल पाऊंगा. मैंने कड़ी मेहनत की और न केवल क्रिकेट खेलना शुरू किया बल्कि टीम इंडिया में वापसी भी की.''

इमेज स्रोत, Twitter

इरफान ने आगे लिखा है, ''मैंने अपने जीवन और करियर में कई मुश्किलों को देखा है, लेकिन कभी हथियार नहीं डाला. यही मेरी पहचान है और आगे भी इसी के साथ बढ़ूंगा. अभी मेरे सामने यह बाधा है लेकिन आपकी दुआएं मेरे साथ है. मैं इसे उन सभी प्रशंसकों से साझा करना चाहता था जो हर मुश्किल वक़्त में मेरे साथ खड़े रहे.''

इरफ़ान पठान के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

  • टेस्ट- 29, विकेट- 100, रन- 1105
  • वनडे- 124, विकेट- 173, रन- 1544

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)