भारत-ऑस्ट्रेलिया स्कोरकार्ड यहां देखें

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Reuters

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25वां टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो चुका है. इस स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये पहला टेस्ट मैच है.

चार टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

पहली इनिंग्स के पहले दिन के खेल में मैट रेनशॉ और डेविड वॉर्नर बल्ला लेकर ओपनिंग करने क्रीज़ पर उतरे हैं.

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इंशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने गेंद संभाल ली है.

अब तक बिना कोई विकेट गंवाए ऑस्ट्रेलिया मे 11 ओवर में 28 रन बना लिए हैं.

इससे पहले इसी महीने बांग्लादेश के साथ खेले टेस्ट में भारत ने 208 रनों से जीत हासिल की थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट 23-27 फ़रवरी तक पुणे में खेला जाएगा, दूसरा टेस्‍ट बैंग्लुरू में 4-8 मार्च, रांची में तीसरा टेस्‍ट 16-20 मार्च और चौथा व आखिरी टेस्‍ट धर्मशाला में 25-29 मार्च तक खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)