पुणे : भारतीय बल्लेबाज़ों ने घुटने टेके

इमेज स्रोत, Reuters
पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 105 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है.
ओ केफ़े ने 13.1 ओवर में 35 रन देकर छह विकेट चटकाए. उनके सामने भारतीय खिलाड़ी खुलकर खेल नहीं पाए.
भारत की ओर से सबसे अधिक 64 रन लोकेश राहुल ने बनाए. उन्हें भी केफ़े ने अपना शिकार बनाया.
भारत की ओर से केवल तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का अंक पार कर पाए.
इमेज स्रोत, Reuters
केफ़े के अलावा स्टार्क को दो और हेज़लवुड व लायन को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 260 रन बनाकर आउट हो गई थी.
भारत की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने 12 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.
उनके अलावा आर अश्विन को तीन, जडेजा को दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला था.
मैथ्यू रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 68 रन का योगदान दिया. उनके अलावा स्टार्क ने 61 और वार्नर ने 38 रन का योगदान दिया.