क्यों फ़्रेंच ओपन टेनिस में नहीं खेलेंगे फ़ेडरर

रोजर फ़ेडरर

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी और इस साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियन स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर इस साल फ़्रेंच ओपन टेनिस में नहीं खेलेंगे.

रोजर फ़ेडरर ने कहा है कि उनका टेनिस करियर और लंबा चले, इसलिए वे इस सीज़न क्ले कोर्ट पर नहीं खेलना चाहते हैं.

35 वर्षीय रोजर फ़ेडरर 18 बार ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके हैं. उनका कहना है कि वे ग्रास कोर्ट और हार्ड कोर्ट पर खेलने के लिए तैयारी करना जारी रखेंगे.

यानी फ़्रेंच ओपन को छोड़कर वे बाक़ी के ग्रैंड स्लैम में खेलेंगे.

फ़ेडरर ने कहा, "मुझे इस चीज़ को समझने की ज़रूरत है कि लंबे समय तक मेरे टेनिस खेलने में मेरा शेड्यूल काफ़ी अहम है. मेरी टीम और मैंने ये फ़ैसला किया है कि क्ले कोर्ट पर सिर्फ़ एक इवेंट में खेलना बाक़ी के सीजन की तैयारी और मेरे टेनिस के हित में नहीं है. मैं फ़्रेंच फैन्स को मिस करूँगा. मैं अगले साल वहाँ खेलने की उम्मीद करता हूँ."

सिर्फ़ एक ख़िताब

इमेज स्रोत, BERTRAND GUAY/AFP/Getty

इमेज कैप्शन,

फ़ेडरर ने सिर्फ़ एक बार 2009 में फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीता था

फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता 28 मई से शुरू हो रही है. पिछले साल भी फ़ेडरर फ़्रेंच ओपन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.

वैसे भी फ़्रेंच ओपन में फ़ेडरर का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है.

कई वर्षों तक वे फ़्रेंच ओपन का ख़िताब नहीं जीत पाए थे. पाँच बार वे फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुँचे, जिनमें से चार बार वे स्पेन के रफ़ाएल नडाल के हाथों हार गए.

नडाल क्ले कोर्ट के मास्टर समझे जाते हैं और उन्होंने नौ बार फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीता है.

फ़ेडरर ने सिर्फ़ एक बार फ़्रेंच ओपन का ख़िताब 2009 में जीता है. उस साल नडाल चौथे दौर में ही रॉबिन सोडरलिंग के हाथों हार गए थे. फ़ाइनल में फ़ेडरर ने सोडरलिंग को ही हराया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)