महिला विश्व कप: इंग्लैंड बनाम भारत LIVE स्कोर

इमेज स्रोत, ICC
लंदन के लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल मुक़ाबला चल रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
दोनों देशों ने खिताबी मुक़ाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
अगर भारत इस फ़ाइनल मुक़ाबले को जीतने में कामयाब रहा तो पहली बार महिला विश्व कप भारत के नाम होगा.
टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंड
लॉरेन विनफ़ील्ड, टैमी बोउमोंट, सेरा टेलर (विकेट कीपर), हीदर नाइट (कैप्टन), नैटली स्काइवर, फरान विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गन, एनी शर्बसोले, लाउरा मार्श और अलेक्स हार्टली.
भारत
पूनम रावत, स्मृति मनधाना, मिताली राज (कैप्टन), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), झुलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)