कॉमनवेल्थ गेम्सः पहले दिन भारत को दो पदक, चमकीं चानू

राष्ट्रमंडल खेल 2018, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018, मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन भारत की झोली में दो पदक आए हैं. मीराबाई चानू ने गोल्ड तो पी गुरुराजा ने सिल्वर जीता.

23 साल, 4 फ़ुट 11 इंच की मीराबाई चानू ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलोवर्ग के भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

स्नैच राउंड में पहले उन्होंने 80, फिर 84 और तीसरी बार में 86 किलो भार उठा कर अपने लिए स्वर्ण पदक सुरक्षित किया. इसके साथ ही उन्होंने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

स्नैच कैटगरी में वो पहले ही 8 किलो भार अधिक उठाने में आगे चल रही थीं. 86 किलो भार उठा कर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी कायम किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

भारत को गोल्ड, मारीशस को सिल्वर और श्रीलंका को ब्रोंज मिला

मीराबाई चानू का ऐतिहासिक प्रदर्शन

इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में मीराबाई चानू ने पहली कोशिश की और 103 किलोग्राम उठाया. दूसरी बार उन्होंने अपने ही पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के 103 के रिकॉर्ड को तोड़ कर 107 किलोग्राम उठाया. तीसरी बार मीराबाई ने 110 किलो उठाकर औरों से 13 किलोग्राम की बढ़त हासिल कर ली.

दूसरे स्थान पर रहीं मॉरीशस की मारिया हानिट्रा रोलिया, जिनका टोटल रहा 170 किलो.

तीसरा स्थान मिला श्रीलंका की दिनुशा गोम्स को, जिसका टोटल रहा 155 किलो का.

क्लीन एंड जर्क राउंड ख़त्म कर चानू अपनी कुर्सी तक लौटीं तो उन्हें पता ही नहीं था कि उन्होंने कितना भार उठाया है. उन्होंने अपने कोच से सवाल किया, "कितना उठाया?" इस पर उनके कोच ने उन्हें बताया कि उन्होंने सोना जीत लिया है.

पी गुरुराजा ने जीता सिल्वर मेडल

इमेज स्रोत, Dean Mouhtaropoulos/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों के पहले ही दिन भारत की झोली में आया पहला मेडल कर्नाटक के पी गुरुराजा ने वेटलिफ़्टिंग में जीता.

पुरुषों के 56 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने कुल 249 किलो का भार उठा कर ये मेडल अपने नाम किया.

वीडियो कैप्शन,

कर्नाटक के पी गुरुराजा ने वेट लिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.

25 साल के गुरुराजा कर्नाटक के कुंदापुर कस्बे से आते हैं. एक ट्रक ड्राइवर के बेटे गुरुराजा आठ भाई-बहनों में पांचवें हैं.

दक्षिण कन्नड़ में 2010 में अपने ग्रैजुएशन के दौरान उन्होंने वेट लिफ़्टिंग की शुरुआत की थी.

इससे पहले 2016 में कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में वह स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं.

गुरुराजा गुवाहाटी में बारहवें साउथ एशियन गेम्स, 2016 में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

इमेज स्रोत, Dean Mouhtaropoulos/Getty Images

गोल्ड कोस्ट में भारत का पहला दिन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

टीम मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रुथविका शिवानी गाडे और एच एस प्रणय

बैडमिंटन

बैडमिंटन में पहले दिन भारतीय टीम ने मिक्सड टीम इवेंट के ग्रुप 'ए' में श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को 5-0 से हराया. भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार (6 अप्रैल) को स्कॉटलैंड से होगा. मिक्सड ग्रुप इवेंट के फ़ाइनल 9 अप्रैल को खेले जाएंगे. मिक्सड टीम मुक़ाबलों के बाद ही बैडमिंटन के महिला-पुरुष एकल, युगल और मिश्रित मुक़ाबले खेले जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images

बॉक्सिंग

पहले दिन बॉक्सिंग में भारत के मनोज कुमार ने 69 किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया के ओसिता उमेहे से अपना मुक़ाबला जीत लिया.

लॉन बॉल

लॉन बॉल के महिला एकल मुक़ाबले में भारत की 37 वर्षीय पिंकी ग्रुप 'डी' के अपने पहले दोनों मुकाबले हार गई हैं.

लॉन बॉल के ही पुरुष ट्रिपल मुकाबले में भारत ग्रुप 'ए' का अपना पहला मुक़ाबल को वेल्स से हार गया लेकिन दूसरे मुक़ाबले में उसने पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images

महिला हॉकी

महिला हॉकी टीम अपना पहला मुक़ाबला वेल्स से 2-3 से हार गई.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ख़िलाफ़ भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम हार गयी

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने अपना ग्रुप 'दो' का मुक़ाबला श्रीलंका से 3-0 से जीत लिया जबकि पुरुष टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो से 0-3 से हार गई.

इमेज स्रोत, Getty Images

साइकिलिंग

महिलाओं की 4000 मीटर साइकिलिंग मुक़ाबले में भारतीय टीम आख़िरी (7वें) पायदान पर रही और पदक की दौड़ से बाहर हो गईं.

इमेज स्रोत, Getty Images

स्क्वैश

स्क्वैश के पुरुष वर्ग में विक्रम मल्होत्रा अपने पहले दो मुक़ाबले जीत कर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं हरिंदर पाल संधू अपना पहला मैच जीतने के बाद राउंड ऑफ़ 32 में हार गए. वहीं नेशनल चैंपियन सौरव घोषाल अपना पहला मैच हार गए हैं.

महिलाओं के मुक़ाबले में जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक अपना पहला मुक़ाबला जीत गईं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

भारतीय बास्केटबॉल टीम

बास्केटबॉल

बास्केटबॉल के पुरुष वर्ग में भारत कैमरून से 87-96 से पहला मुक़ाबला हार गया. भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला 7 अप्रैल को इंग्लैंड से है. उसी दिन भारतीय महिला टीम भी अपना पहला मुक़ाबला खेलेगी.

तैराकी

तैराकी में पुरुषों के 50 मीटर बटरफ्लाई मुक़ाबले में भारतीय खिलाड़ी वीरधवल और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज सेमीफ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)