आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत

ड्वेन ब्रावो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

ड्वेन ब्रावो

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 11वें सत्र का धमाकेदार आगाज़ हुआ.

पिछले दो साल से प्रतिबंध के चलते आईपीएल से बाहर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने पहले ही मैच में पिछली बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की.

मुंबई के वानखेड़े मैदान में लगभग हारे हुए मैच में सीएसके की तरफ से जीत के हीरो बनकर उभरे- ड्वेन ब्रावो.

ब्रावो ने 30 गेंदों पर 68 रनों की तेज़तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया.

चेन्नई की ख़राब शुरुआत

मुंबई इंडियंस से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

शुरुआती 50 रन बनाते-बनाते ही टीम के चार विकेट पवैलियन वापिस लौट चुके थे. इनमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे.

इसके बाद भी चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे और 17वें ओवर तक सीएसके ने मैच पर अपनी पकड़ लगभग खो दी थी. मुंबई को जीत की सुगंध भी मिलने लगी थी.

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, AFP

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
छोटी उम्र बड़ी ज़िंदगी

उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

लेकिन मुंबई की जीत और चेन्नई की हार के बीच ब्रावो खड़े हो गए. उन्होंने 18वें और 19वें ओवर में मैदान के चारों तरफ़ ऐसे हवाई शॉट खेले कि अचानक मैच का रुख़ ही बदल गया.

17वें ओवर तक 118 रन के स्कोर पर आठ विकेट गंवा चुकी चेन्नई की टीम 19वां ओवर ख़त्म होते-होते 159 के स्कोर तक जा पहुंची. लेकिन जब चेन्नई को 7 गेंदों पर 7 रनों की दरकार थी तभी ब्रावो हवाई शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए.

ब्रावो ने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए.

इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पविलियन में बैठे केदार जाधव वापस मैदान पर उतरे और अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने 1 विकेट से जीत चेन्नई के पाले में डाल दी. जाधव ने 22 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली.

मुंबई की तरफ से हार्दिक पंड्या और मयंक मरकंडे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

20 साल के लेगब्रेक गेंदबाज मयंक मरकंडे ने अभी तक कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है. यह आईपीएल में उनका पहला मैच था लेकिन अपनी घूमती गेंदों से उन्होंने सभी को प्रभावित किया.

उनके तीन विकेटों सूची में अंबाति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर शामिल रहे.

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी

इससे पहले आईपीएल 2018 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को टॉस हारकर पहले बल्लबाजी के लिए उतरना पड़ा.

मुंबई की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही थी और उसके ओपनर एविन लुइस खाता खोले बिना ही आउट हो गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए.

20 रन पर दो विकेट गवांने के बाद इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन के आंकड़े के करीब पहुंचाया.

इशान ने 29 गेदों पर 40 बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.

अंतिम ओवरों में पांड्या भाइयों ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया. क्रुणाल पंड्या ने 22 गेंदो पर नाबाद 41 रन बनाए वहीं हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों पर 22 रन बनाए.

इस तरह मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने दो जबकि इमरान ताहिर और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)