श्रीलंका के कप्तान चांडीमल पर दो टेस्ट, चार वनडे की पाबंदी

इमेज स्रोत, Reuters
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल, मैनेजर आसंका गुरुसिंघे और कोच चंडिका हथुरुसिंघे पर चार टेस्ट और दो वनडे के लिए पाबंदी लगाई गई है.
इन तीनों को बीते महीने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सेंट लूसिया टेस्ट में "खेल भावना के विपरीत आचरण" का दोषी ठहराया गया.
चांडीमल पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाए जाने के विरोध में टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में दो घंटे की देरी हुई थी.
तीनों के रिकॉर्ड में ग़लत आचरण के लिए छह अंक (डिमेरिट प्वाइंट) दर्ज़ किए गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से लगाई गई इस पाबंदी में श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ जारी मौजूदा घरेलू सिरीज़ के दो टेस्ट मैच और पांच वनडे मैचों में से चार मैच शामिल हैं.
चांडीमल के खाते में अब 10 डिमेरिट अंक हैं और अगर 24 महीने के दौरान उनके रिकॉर्ड में 12 अंक हो गए तो उन्हें तीन टेस्ट मैचों या फिर छह वनडे या फिर ट्वेंटी-20 मैचों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में श्रीलंका की कमान सुरंगा लकमल के हाथ थी. श्रीलंका ने ये मैच 278 रन से जीता.
नहीं खेले पहला टेस्ट
इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई को हुई. श्रीलंका- दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला गया.
सुनवाई के वक़्त पर इस बात पर सहमति जाहिर की गई थी कि अगर पाबंदी लगी तो उसमें दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच शामिल होगा.
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में 278 रन से जीत दर्ज़ की थी. कोलंबो में दूसरा टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)