ड्रग टेस्ट को लेकर सरीना ने भेदभाव का आरोप लगाया

इमेज स्रोत, PA
अमरीका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स ने लगातार होने वाले अपने ड्रग टेस्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि वो अमरीका की ऐसी टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनका सबसे ज़्यादा ड्रग टेस्ट हुआ है और वे इस मामले में भेदभाव का शिकार हो रही हैं.
23 बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैम्पियन सरीना ने मंगलवार को एक ट्वीट करके ये दावा किया.
इस महीने के शुरू में भी सरीना ने इस पर निराशा जताई थी कि उनका इतनी बार ड्रग टेस्ट किया जाता है.
36 वर्षीय सरीना ने अपने ट्वीट में लिखा- सभी खिलाडियों में मेरा सबसे ज़्यादा ड्रग टेस्ट हुआ है और ये साबित हो चुका है. भेदभाव? मैं ऐसा ही समझती हूँ.
जून में डेडस्पिन नाम की वेबसाइट ने एक लेख छापा था जिसमें कहा गया था कि 2018 में पाँच बार ऐसे समय सरीना का टेस्ट हुआ, जब वे कोई प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही थी.
दावा
इमेज स्रोत, Reuters
उस लेख में यह भी दावा किया गया कि अमरीकी अधिकारी जब उनका टेस्ट करने के लिए 14 जून को उनके घर पहुँचे तो सरीना वहाँ मौजूद नहीं थी. सरीना का कहना है कि टेस्ट के लिए जिस समय पर आने की रज़ामंदी हुई थी, उससे 12 घंटे पहले ही अधिकारी पहुँच गए थे.
हालांकि अधिकारियों ने इसे 'मिस्ड टेस्ट' की सूची में डाल दिया. अगर तीन बार ऐसा होता है तो इसे डोपिंग नियम का उल्लंघन माना जाएगा.
डेडस्पिन की वेबसाइट पर जिस समय लेख छपा था, उस समय तक सरीना विलियम्स का अमरीका के टॉप टेनिस खिलाड़ियों के मुक़ाबले दोगुना ज़्यादा बार टेस्ट हो चुका था.
इनमें यूएस ओपन चैम्पियन स्लोन स्टीफेंस (एक बार) और उनकी बहन वीनस विलियम्स (दो बार) शामिल हैं.
अंतर
इमेज स्रोत, Reuters
सरीना का कहना है कि उन्हें ये नहीं पता था कि अन्य खिलाड़ियों के मुक़ाबले उनका ड्रग टेस्ट ज़्यादा किया जा रहा है.
सरीना कहती हैं, "जब मैंने ये लेख पढ़ा तब मुझे पता चला कि अन्य टेनिस खिलाड़ियों के मुक़ाबले मेरे मामले में कितना अंतर हैं."
बीबीसी स्पोर्ट्स ने सरीना के ट्वीट के जवाब के लिए अमरीकी एंटी डोपिंग एजेंसी से संपर्क किया है.
हाल ही में संपन्न हुई विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता में सरीना महिला सिंगल्स फ़ाइनल में हार गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)