लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को पारी और 159 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन पर आउट हो गई.
आर अश्विन के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका. अश्विन ने नाबाद 33 रन बनाए.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों की ओर से रन बनाने में दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने 26 रन बनाए. भारत के चार बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके.
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार-चार विकेट लिए. क्रिस वोक्स ने दो विकेट हासिल किए. उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' भी घोषित किया गया.
भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 107 रन बना सकी थी. वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 396 रन बनाकर घोषित की थी.
ये भी पढ़ें: पटका नहीं उतारा तो किए गए विश्व चैंपियनशिप से बाहर
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)