Australia vs India: महेंद्र सिंह धोनी की टी-20 टीम में वापसी

इमेज स्रोत, Reuters
महेंद्र सिंह धोनी की भारत की टी-20 टीम में वापसी हो गई है. धोनी को हाल ही वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी.
फ़रवरी में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के लिए तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को भी टीम में रखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए धोनी के चयन से ये साफ़ हो गया है कि पिछले दिनों उन्हें ड्रॉप करने या युवाओं को अनुभव पर तरजीह देने की जो चर्चाएं थी, उन पर अब विराम लग गया है.
धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भी शामिल किया गया है, जबकि युवा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत वनडे में जगह पाने में नाकाम रहे हैं.
पंत ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ में तीन मैच बतौर स्पेशलिस्ट बैट्समैन खेले थे महज 17 और 24 रन ही बना सके थे.
इमेज स्रोत, EPA
पंत अभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम के सदस्य हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के मुताबिक टेस्ट सिरीज़ के बाद पंत भारत लौट आएंगे. इसके बाद वो भारत ए की तरफ़ से इंग्लैंड लॉयन्स के ख़िलाफ़ पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ खेलेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी. पहले मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड में और आखिरी मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू होगा.
धोनी और कोहली के साथ अपने रिश्तों पर क्या बोले गंभीर?
वनडे टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी
टी20 टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)