क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू विश्व कप टीम में बने अतिरिक्त खिलाड़ी

इमेज स्रोत, @RISHABPANT777
युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू को विश्व कप के लिए भारतीय टीम के घोषित खिलाड़ियों में बुधवार को अतिरिक्त खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है.
अगर प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी ज़ख़्मी होते हैं तो इन दोनों को खेलने का मौक़ा मिल सकता है.
30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में गेंदबाज़ नवदीप सैनी को भी अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.
विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयनित 15 खिलाड़ियों में रायुडू और पंत को नहीं रखे जाने पर सोमवार को सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चाएं हुई थीं.
इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
सुनिल गावस्कर ने पंत के बाहर रहने पर हैरानी जताई थी तो रायुडू के बाहर रहने पर गौतम गंभीर ने सवाल खड़ा किया था. बीसीसीआई के पास विकल्प हैं कि वह इन तीनों के अलावा किसी को भी शामिल कर सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी की तरह हम लोगों ने तीन अतिरिक्त खिलाड़ी रखे हैं. ऋषभ पंत पहले और रायडू़ दूसरे स्टैंडबाई रखे गए हैं जबकि नवदीप गेंदबाज़ों की सूची में स्टैंडबाई हैं. अगर कोई ज़ख़्मी होता है तो इन तीनों खिलाड़ियों को भेजा जाएगा.''
विश्व कप की टीम में अपना नाम नहीं होने के बाद रायुडू का एक ट्वीट काफ़ी चर्चित हुआ था.
रायुडू ने मंगलवार को को एक ट्वीट में लिखा था, ''विश्व कप देखने के लिए अभी तत्काल 3डी चश्मे के लिए ऑर्डर किया है.''
दरअसल चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने रायुडू पर विजय शंकर को प्राथमिकता देते हुए कहा था कि उनमें 'थ्री डाइमेंशनल क्वालिटी' है.
वहीं, विश्व कप में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए इस बार कोई यो-यो टेस्ट नहीं होगा क्योंकि 12 मई को आईपीएल समाप्त हो रहा है और उसके कुछ ही दिनों बाद विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को ब्रिटेन जाना है.
30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भारत का पहला मुक़ाबला पांच जून को साउथेंप्टन में दक्षिण अफ़्रीका से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)