BBC Indian Sportswoman of the Year 2019: विजेताओं की घोषणा 8 मार्च को

'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमन ऑफ़ द ईयर 2019' के लिए अब वोटिंग ख़त्म हो गई है.
इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए पांच खिलाड़ियों के नाम तीन फरवरी को सार्वजनिक किए गए थे. इस घोषणा के बाद से ही भारत और दुनिया भर के प्रंशसकों ने अपनी पसंदीदा भारतीय महिला खिलाड़ी के पक्ष में वोट किए हैं.
अवॉर्ड के दावेदारों में धावक दुती चंद, बॉक्सर मैरी कॉम, पहलवान विनेश फोगाट, पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शामिल हैं.
दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक समारोह में आठ मार्च को विजेता की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा, नतीजों का एलान बीबीसी की भारतीय भाषाओं की सभी वेबसाइट्स और बीबीसी स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर भी होगा.
जानेमाने स्पोर्ट्स लेखकों और पत्रकारों सहित प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के एक पैनल ने पांच खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था.
इन पांच खिलाड़ियों में से जिसे सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे उसे 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवूमन ऑफ़ द ईयर' का ख़िताब दिया जाएगा.
ये पांच महिला खिलाड़ी हैं:
1. दुती चंद
उम्र-23 साल, खेल- एथलेटिक्स
दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में वर्तमान भारतीय चैंपियन हैं.
साल 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की 100 मीटर दौड़ में क्वॉलिफाई करने के साथ ही, वो इस स्पर्धा में क्वॉलिफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला बनीं.
दुती चंद ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता, ये इस स्पर्धा में 1998 के बाद जीता गया पहला पदक था.
अपने करियर में कई विवादों को मात देने वाली दुती चंद भारत की सबसे प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों में से एक हैं.
2. मानसी जोशी
उम्र:30 साल, खेल: पैरा-बैडमिंटन
मानसी जोशी ने स्विट्जरलैंड के बेसल में आयोजित 2019 पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
अभी वो पैरा बैडमिंटन की टॉप रैंकिंग महिला खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2018 के जकार्ता एशियन पैरा गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीता था.
2011 में एक सड़क हादसे में मानसी ने अपना बायां पैर गंवा दिया था.
लेकिन ये हादसा उन्हें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में अपना नाम शुमार करवाने की चाहत से नहीं रोक सका.
3. मैरी कॉम
उम्र: 36 साल, खेल: बॉक्सिंग (फ़्लाईवेट कैटेगरी)
एमसी मेरी कॉम के नाम से मशहूर मैंगते चंग्नेइजैंग मेरी कॉम (महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में) अकेली ऐसी बॉक्सर हैं जिन्होंने आठ वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीते हैं.
उन्होंने अपने शुरुआती सात वर्ल्ड चैंपियनशप में लगातार मेडल जीता.
इसके अलावा वो दुनिया की अकेली ऐसी महिला हैं जो रिकॉर्ड छठी बार 'वर्ल्ड ऐमेचर बॉक्सिंग' चैंपियन बनी.
इतना ही नहीं, मेरी कॉम ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की ऐसी एकमात्र महिला बॉक्सर हैं.
मैरी कॉम भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की मनोनीत सदस्य भी हैं. उन्हें वर्ल्ड ओलंपियन्स एसोसिएशन ने 'OLY' की उपाधि से सम्मानित किया है.
पीवी सिंधु
4. पीवी सिंधु
उम्र: 24 साल, स्पोर्ट्स: बैडमिंटन
बीते वर्ष, पीवी सिंधु (पुसारला वेंकट सिंधु) बासेल, स्विट्जरलैंड में बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
सिंधु ने अब तक कुल पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक अपने नाम किए हैं. वह बैडमिंटन के एकल वर्ग में ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी भी हैं.
सितंबर 2012 में सिंधु ने 17 साल की उम्र में बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड रैंकिंग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई थी.
बीते चार सालों से वो दुनिया के शीर्ष-10 खिलाड़ियों में लगातार बनी हुई हैं.
विनेश फोगाट
5. विनेश फोगाट
उम्र: 25 साल, स्पोर्ट्स: फ़्रीस्टाइल रेसलिंग
जाने माने अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के परिवार से ताल्लुक़ रखने वाली विनेश फोगाट, 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं.
फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों में भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं. साल 2019 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना पहला मेडल हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)