#INDvsNZ भारत को न्यूज़ीलैंड ने दूसरे टेस्ट सात विकेट से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने 2-0 से टेस्ट सिरीज़ अपने नाम कर ली.
क्राइस्टचर्च के हेगली ओवर स्टेडियम में खेले गए टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत को हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम की दूसरी पारी 124 रनों पर ही सिमट गई. न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 132 रनों की ज़रूरत थी. इस आसान से लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट खोकर मात्र 36 ओवरों में हासिल कर लिया.
टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता था जिसके बाद उसने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. पहली पारी में भारत ने 242 रन बनाए थे.
इसके बाद न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 235 रन ही बना पाई थी. पहली पारी के आधार पर भारत को सात रनों की बढ़त मिली हुई थी मगर दूसरी पारी में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाया.
भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 124 रन बनाकर सिमट गई जिससे न्यूज़ीलैंड को 132 रनों का लक्ष्य मिला और वो उसने आसानी से हासिल कर लिया.
इससे पहले भारत को पहले टेस्ट मैच में भी 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट सिरीज़ ख़त्म होने के साथ भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा भी ख़त्म हो गया है. इससे पहले टी-20 सिरीज़ भारत ने 5-0 से जीती मगर वनडे सिरीज़ में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)