IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हराया

प्रीति ज़िंटा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दुबई में खेले गए आईपीएल के छठवें मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से हरा दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत ख़राब रही. पहले ही ओवर में देवदत्त सिर्फ़ एक रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर कैच आउट हो गए.

अगले ही ओवर में दूसरा विकेट गिरा, बारी थी जोश फिलिप की, जो खाता खोले बिना ही मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

इससे पहले कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम संभल पाती, तीसरा विकेट कप्तान विकेट कोहली की शक्ल में गिरा जो पांच गेंद पर सिर्फ़ एक रन बना सके.

विराट कोहली भी शेल्डन कॉट्रेल का निशाना बने. विराट का कैच लपका रवि बिश्नोई ने. एक के बाद एक लगातार तीन विकेट गिरने के बाद पिच के एक छोर पर थे एरोन फिंच और दूसरे छोर पर एबी डिविलियर्स.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

लेकिन आठवें ओवर में एरोन फिंच 21 गेंद पर 20 रन बनाकर रवि बिश्नोई को विकेट दे बैठे. अब एबी डिविलियर्स का साथ देने आए वॉशिंगटन सुंदर. लेकिन एबी डिविलियर्स भी जल्द ही पवैलियन लौट गए.

मुरुगन अश्विन की गेंद पर सरफ़राज़ ख़ान ने उनका कैच लपका. एबी डिविलियर्स का निजी स्कोर था 18 गेंद पर 28 रन. कुल पांच विकेट के नुकसान पर बैंगलोर की टीम नौ ओवर में 60 रन बना पाई.

अब पिच पर एक तरफ़ थे वॉशिंगटन सुंदर और दूसरी तरफ़ शिवम दुबे और उनके सामने था रनों का पहाड़. दोनों ने संभलकर खेलने की कोशिश की.

ऐसा लग रहा था कि दोनों बड़ी साझेदारी कर सकते हैं, लेकिन तभी ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शिवम दुबे 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए.

आईपीएल मैच

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन,

जश्न जीत का

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

शिवम दुबे के बाद उमेश यादव बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन बिना खाते खोले बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए.

तू चल मैं आया की तर्ज़ पर वॉशिंगटन सुंदर भी पवैलियन लौट गए. हालांकि उन्होंने 27 गेंदों पर 30 रनों का अहम योगदान दिया.

आठ विकेट और 16 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 102 रन ही बना पाई थी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत की उम्मीद ख़त्म होती जा रही थी और तभी नवदीप सैनी की शक्ल में नौंवा विकेट भी गिर गया. उन्होंने सात गेंद पर छह रन बनाए और मुरुगन अश्विन की गेंद का शिकार बने.

आख़िरी विकेट चहल का भी जल्द ही गिर गया और पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई.

पहली पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था और पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे.

कप्तान केएल राहुल ने 14 चौके और सात छक्कों की मदद से 69 गेंदों में नाबाद 132 रनों की शानदार पारी खेली.

किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा मयंक अग्रवाल के रूप में, जो युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. उन्होंने 4 चौकों की मदद से 20 गेंद पर 26 रन बनाए.

मयंक अग्रवाल क्लीन बोल्ड हुए

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पहले विकेट के नुक़सान पर किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर था 57 रन. मयंक अग्रवाल के जाने के बाद कप्तान केएल राहुल का साथ देने के लिए आए निकोलस पूरन.

दोनों ने संभलकर खेलना शुरु किया और टीम का स्कोर 12वें ओवर में 100 रन तक पहुंचाया. इस बीच केएल राहुल सात चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे.

लेकिन 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन, शिवम दुबे का निशाना बनें और एबी डिविलियर्स को अपना कैच दे बैठे.

निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में एक चौके की मदद से कुल 17 रन बनाए. दूसरे विकेट के नुक़सान पर किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर था 114 रन.

इसके बाद केएल राहुल का साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल पिच पर आए. लेकिन छह गेंद पर पाँच रन बनाकर पवैलियन लौट गए. शिवम दुबे की गेंद पर एरोन फिंच ने उनका कैच लपका.

तीन विकेट के नुक़सान पर किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर था 128 रन.

चार ओवर बाक़ी थे, केएल राहुल 72 रन बनाकर पिच पर टिके हुए थे. अब साथ देने की बारी थी करुण नायर की.

करुण नायर के बल्ले से छिटपुट निकलते रनों के बीच कप्तान केएल राहुल ने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 206 तक पहुंचाया.

शिवम दुबे विकेट लेने का जश्न मनाते हुए

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन,

शिवम दुबे विकेट लेने का जश्न मनाते हुए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेल स्टेन सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 57 रन दिए.

बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं है. बेंगलुरु की टीम में हैं: एरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिप, और उमेश यादव.

पंजाब की टीम में ज़रूर बदलाव हुए हैं, आज जो टीम मैदान पर उतरी है, उसमें शामिल खिलाड़ी हैं: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करूण नायर, निकोलस पूरन, सरफ़राज ख़ान, ग्लेन मैक्सवेल, जिम्मी नीशम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)