क्या अश्विन जैसा करिश्मा दिखाकर इंग्लैंड को जीत दिला पाएंगे जो रूट

इमेज स्रोत, Getty Images/PA
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं.
मैच के तीसरे दिन आर अश्विन के शानदार शतक के बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में अपने तीन विकेट के नुकसान पर केवल 53 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए रोरी बर्न्स ने 25, डॉम सिबले ने 3 रन बनाए जबकि जैक लीच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस समय क्रीज़ पर डैन लॉरेंस और जो रूट मौजूद हैं.
इंग्लैंड की टॉप बैटिंग ऑर्डर को मात्र 19 ओवर में समेटने में अक्षर पटेल और अश्विन ने अपनी भूमिका निभाई.
अक्षर पटेल ने 8.2 ओवर पर डॉम सिबले को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 15.6 ओवर पर रॉरी बर्न्स को कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इस समय तक इंग्लैंड की टीम का कुल स्कोर 49 रन था.
लेकिन ये विकेट गिरने के ठीक छह गेंदों बाद इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर झटका लगा. इस बार अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हाथों जैक लीच को कैच आउट करा दिया. और इस तरह तीसरे दिन का खेल कुल 53 रन के कुल स्कोर पर ख़त्म हो गया.
इंग्लैंड की टीम अब 16 फरवरी यानी मंगलवार को जीत के लिए 429 रन बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, भारत की नज़र आख़िरी सात विकेट लेने पर होगी.
अब देखना ये होगा कि जो रूट, जिन पर इंग्लैंड के फैन्स की नज़रें टिकी हुई हैं, वे अपनी टीम के लिए क्या कर पाते हैं. जो रूट इस समय 2 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
लेकिन इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा. रविचंद्रन अश्विन ने मैच के तीसरे दिन वो करके दिखाया, जिसकी उम्मीद कई क्रिकेट पंडितों को नहीं थी.
इमेज स्रोत, Twitter/ashwinravi99
ख़तरनाक पिच पर किया करिश्मा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने मात्र 148 गेंदें खेलते हुए 106 रन बनाए हैं. इस बेहतरीन शतक के साथ ही भारत ने इंग्लैंड को 483 रन का लक्ष्य दिया.
अश्विन का ये शतक कई मायनों में ख़ास है क्योंकि जिस पिच पर उन्होंने ये शतक बनाया है, उसे काफ़ी कठिन बताया जा रहा था.
इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन लगातार इस पिच की आलोचना कर रहे थे. कोहली की बैटिंग के दौरान वॉन ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ़ की लेकिन पिच को चुनौतीपूर्ण बताया.
वॉन ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते कहा था, "ये क्रिकेट काफ़ी रोमांचक था क्योंकि हर समय कुछ न कुछ हो रहा है, लेकिन ईमानदारी से कहा जाए तो ये पिच चौंकाने वाली है. ये कोई बहाना नहीं है क्योंकि भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन ये टेस्ट मैच के लिए तैयार पिच नहीं है."
यही नहीं, माइकल वॉन ने इस पिच की तुलना समुद्री बीच तक से कर डाली. वॉन के अलावा कई अन्य लोगों ने भी इस पिच को लेकर आपत्ति जताई.
लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक बॉलर होने के बावजूद इसी पिच पर अपना जलवा बिखेर दिया. अश्विन ने अपने क्रिकेटिंग करियर का पाँचवा शतक लगाते हुए लोगों को चौंका दिया.
और अश्विन के शतक के बाद माइकल वॉन ने एक बार फिर पिच पर ट्वीट किया है.
इस बार वॉन ने लिखा है, "ये पिच एक रोड है."
कोहली ने बनाए 62 रन
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 149 गेंद खेलकर 62 रन बनाए. कोहली ने सातवें विकेट के लिए अश्विन के साथ साझेदारी में 96 रन जोड़े थे.
कोहली ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए सात चौके मारे. वहीं अश्विन ने 14 चौके और एक छक्का जड़ा.
इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और जैक लीच ने चार-चार विकेट लिए. वहीं मैच के हीरो रहे अश्विन का विकेट ऑली स्टोन के ख़ाते में आया. मैच के तीसरे दिन दूसरी इनिंग में भारतीय टीम 286 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
अब इंग्लैंड की टीम को मंगलवार को खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करना है. और भारत के पास इंग्लैंड की टीम को ऑलआउट करने के लिए 180 ओवर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)