साफ़ हो गई अंतिम 16 टीमों की तस्वीर

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को पहले दौर के मुक़ाबले समाप्त हो गए.
दुनिया भर की 32 टीमों ने आठ विभिन्न ग्रुपों में रहकर संघर्ष करते हुए अंतिम सोलह में जगह बनाई. हर ग्रुप में चार टीमें शामिल थीं.
गुरुवार को ग्रुप जी से जर्मनी और अमरीका ने अगले दौर में जगह बनाई. जबकि गुरुवार को ही ग्रुप एच से बेल्जियम और अल्जीरिया अंतिम सोलह में पहुंचे.
इससे पहले ग्रुप ए से मेज़बान ब्राज़ील और मैक्सिको ने पहले दौर की बाधा पार की. इस ग्रुप में उलटफेर का शिकार हुई क्रोएशिया, जिसे मैक्सिको से मज़बूत माना जा रहा था.
ग्रुप बी से नीदरलैंडस और चिली की टीमें अगले दौर में पहुंची. इस ग्रुप में पिछले चैंपियन स्पेन का हारना सबसे हैरतभरा रहा.
हालांकि अपने पहले दो मैच हारने के बाद स्पेन की टीम जाते-जाते ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ जीत हासिल कर सकी.
स्पेन को पहले ही मैच में नीदरलैंडस में 5-1 से तगड़ा झटका दिया. फिर चिली के हाथों 2-0 से हार के साथ ही तय हो गया कि गत विश्व चैंपियन टीम के आगे बढ़ने के रास्ते अब बंद हो चुके हैं.
कोलंबिया का जलवा
ग्रुप सी में कोलंबिया ने जलवा दिखाते हुए तीनों मैच जीतकर शान से अगले दौर में जगह बनाई. लेकिन इसी ग्रुप में ग्रीस और आइवरी कोस्ट को लेकर असमंजस की स्थिति थी.
फिर ग्रीस ने आइवरी कोस्ट के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंतिम सोलह में जगह बनाई.
ग्रुप डी को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा था. इसमें इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीत सकी और अंतिम स्थान पर रहकर शर्मनाक तरीके से विश्व कप से बाहर हो गई.
वर्ष 1958 के बाद इंग्लैंड टीम के साथ ये पहली बार हुआ है कि वह दूसरे दौर में नहीं पहुंच पाई.
हालांकि इसी ग्रुप से एक और दिग्गज टीम रुखसत हुई, वो इटली की टीम थी. ग्रुप डी से कोस्टा रिका और उरूग्वे अगले दौर में पहुंची. कोस्टा रिका के खेल ने हर किसी का दिल भी जीता.
ग्रुप ई में कोई उलटफेर नहीं हुआ. फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड आसानी से अगले दौर में पहुँच गए.
ग्रुप एफ में दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने लियोनल मेसी के शानदार खेल की बदौलत तीनों मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई है.
नाइजीरिया ने ग्रुप मैचों का रास्ता पार करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. ग्रुप जी से जर्मनी और अमरीका तथा ग्रुप एफ से बेल्जियम और अमरीका अगले दौर में पहुंचे.
अंतिम सोलह के मुकाबले
शुक्रवार को विश्व कप में विश्राम का दिन है.
शनिवार (28 जून) ब्राज़ील बनाम चिली (भारतीय समयानुसार 2130 बजे)
रविवार (29 जून) कोलंबिया बनाम उरुग्वे (भारतीय समयानुसार 0130 बजे)
रविवार (29 जून) नीदरलैंड्स बनाम मैक्सिको (भारतीय समयानुसार 2130 बजे)
सोमवार (30 जून) कोस्टा रिका बनाम ग्रीस (भारतीय समयानुसार 0130 बजे)
सोमवार (30 जून) फ्रांस बनाम नाइजीरिया (भारतीय समयानुसार 2130 बजे)
मंगलवार (1 जुलाई) जर्मनी बनाम अल्जीरिया (भारतीय समयानुसार 0130 बजे)
मंगलवार (1 जुलाई) अर्जेंटीना बनाम स्विट्ज़रलैंड (भारतीय समयानुसार 2130 बजे)
बुधवार (2 जुलाई) बेल्जियम बनाम अमरीका (भारतीय समयानुसार 0130 बजे)
इन मैचों के आधार पर अंतिम आठ टीमों के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले की तस्वीर साफ हो जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)