![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() |
![]() |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पर्थ टेस्ट मैच: नतीजा भारत 72 रनों से जीता
भारत-330 रन (पहली पारी) और 294 (दूसरी पारी); ऑस्ट्रेलिया- 212 (पहली पारी) और 340 (दूसरी पारी) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हुए तीसरे टेस्ट मैच में 72 रनों से हराकर लगातार 17वां टेस्ट जीत का ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए कुल 413 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 340 रन बनाकर आउट हो गई. पठान ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक लगातार 16 टेस्ट मैच जीत चुकी है. 1990-2001 में स्टीव वॉ की टीम ने भी ऐसा ही कीर्तिमान स्थापित किया था. पर्थ टेस्ट जीतकर वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी. वर्ष 2005 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच हारने के बाद से ऑस्ट्रेलिया की ये पहली हार थी. साथ ही 2003 के बाद से घरेलू मैदान पर भी उनकी ये पहली हार है. 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ही हराया था. चौथे दिन का खेल
चौथे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिन के अपने स्कोर 65-2 से आगे खेलना शुरु किया. लेकिन कुछ देर बाद ही 45वीं ओवर में ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग का विकेट गंवा बैठा. वे 45 रन बनाकर इंशात शर्मा का शिकार बने. इसके बाद आगे के ऑस्ट्रेलियाई क्रम के बल्लेबाज़ भी ज़्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल के बाद आउट होते रहे.माइक हसी(46), साइमंड्स (12), गिलक्रिस्ट (15) और ब्रेट ली एक के बाद एक आउट हो गए. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था सात विकेट के नुकसान पर 229 रन. केवल माइकल क्लार्क एक छोर से मज़बूती से टिके हुए थे. लेकिन 71वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 253 रन था तो क्लार्क अनिल कुंबले का शिकार बन बैठे. उन्होंने 81 रन बनाए. आठ विकेट चटकाने के बाद भारत को जीत करीब नज़र आने लगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने भारत के इंतज़ार को थोड़ा लंबा कर दिया. जॉनसन और स्टूअर्ट क्लार्क ने मिलकर अंत में 73 रन जोड़े. जॉनसन ने अर्धशतक बनाया. लेकिन भारतीय टीम ने धैर्य बनाए रखा. स्टूअर्ट क्लार्क 32 रन बनाकर पठान की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हो गए. और फिर देखते ही देखते भारत ने ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट झटककर मैच अपने नाम कर लिया. गिलक्रिस्ट और ली के विकेट लेकर सहवाग ने गेंदबाज़ी में अहम भूमिका निभाई. दूसरी पारी में पठान ने तीन विकेट लिए. वहीं कुंबले और आरपी सिंह ने दो-दो विकेट लिए. इंशात शर्मा के खाते में एक विकेट गया. खेल
भारत इससे पहले टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से पीछे था. अब 16 जनवरी को पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पहली पारी में भारत ने 330 रन बनाए जिसमें राहुल द्रविड़ के 93 रन शामिल थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 212 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत ने दूसरी पारी में एक बार फिर अच्छा स्कोर बनाया और 294 रन बनाकर आउट हुई. लक्ष्मण ने 79 रन बनाए थे. इस तरह जीत के लिए भारत ने 413 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मैच के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ढेर हो गई और मैच 72 रनों से हार गई. पर्थ टेस्ट से पहले सिडनी टेस्ट काफ़ी विवादित रहा था. जहाँ अंपायर स्टीव बकनर के भारत के ख़िलाफ़ दिए गए कई फ़ैसलों पर सवाल उठाए गए वहीं हरभजन सिंह पर कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणी का ओराप लगा. बाद में उन पर तीन मैचों की पाबंदी भी लगा दी गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
![]() 17 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
![]() 16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
![]() 16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
![]() 11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
![]() 09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
![]() 09 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
![]() 16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||