सिविकस की रिपोर्ट में कंबोडिया, थाईलैंड, श्रीलंका और वियतनाम का भी ज़िक्र किया गया है और वहां के हालातों को लेकर चिंता ज़ाहिर की गई है कि वहां किस तरह से आम लोगों को बेवजह निशाना बनाया गया और कठोर यातनाएं दी गईं.
और पढ़ेंआयशा परेरा
बीबीसी न्यूज़
आयशा परेरा
बीबीसी न्यूज़
रोहिंग्या लोग म्यांमार से बांग्लादेश जा रहे हैं. वो नई और बेहतर ज़िंदगी की तलाश में लगे हुए हैं. लेकिन उनकी ये तलाश ख़तरों से भरी हुई है.
म्यामांर में जातीय नरसंहार से बचकर भागे रोहिंग्या मुसलमानों पर कोरोना का क़हर, दूसरे देशों का रुख़ कर रहे शरणार्थी समंदर के सफ़र में भी गंवा रहे हैं अपनी जान.
म्यांमार में NLD यानी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
अकबर हुसैन
बीबीसी बंगाली सेवा, कॉक्स बाज़ार, बांग्लादेश
चुनाव के ताज़ा नतीजों के अनुसार, म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाएगी.
म्यांमार में सरकार बनाने के लिए 322 सीटों की ज़रूरत होती है. नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी को अब तक 346 से ज़्यादा सीटों पर जीत मिल चुकी है.
चुनाव के शुरुआती रुझानों को देखते हुए, पार्टी की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची ने एक दिन पहले ही पार्टी को बहुमत मिलने की घोषणा कर दी थी.
रविवार को म्यांमार में वोटिंग हुई थी. हालांकि, अभी भी चुनाव के अंतिम नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया गया है कि 50 से ज़्यादा सीटों पर अब भी वोटों की गिनती जारी है.
नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने रविवार को मतदान समाप्त होने के बाद ही यह कहना शुरू कर दिया था कि 'उन्हें इस चुनाव में जीत की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी सरकार बनेगी.'
लेकिन विपक्ष, जिसे म्यांमार की शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त है, उनका आरोप है कि सरकार ने चुनाव में धांधली की है. हालांकि, इसे साबित करने के लिए वो कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाये हैं.
रोहिंग्या मुसलमानों के संकट को लेकर इस बार का म्यांमार चुनाव सुर्खियों में रहा.
इस मुद्दे को लेकर दुनिया भर में म्यांमार सरकार की आलोचना हुई थी, लेकिन चुनाव के नतीजों को देखकर कहा जा सकता है कि म्यांमार की जनता से एनएलडी को भारी समर्थन मिला.
आंग सान सू ची के विरोधी एनएलडी की जीत से सहमत नहीं है और वो दोबारा चुनाव की माँग कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामांर चुनाव जीतने पर आंग सान सू ची को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, "चुनावों में जीत के लिए आंग सान सू ची और एनएलडी को बधाई. चुनाव का सफल संचालन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और क़दम है. मैं दोस्ती के पारंपरिक बंधन को मज़बूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहता हूँ.”
जुगल आर पुरोहित
बीबीसी संवाददाता
रोहिंग्या म्यांमार सरकार से ख़ुद को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं.
इन कैंपों में अभी कोरोना के बहुत ज़्यादा मामले नहीं आए हैं.
ज़ुबैर अहमद
बीबीसी संवाददाता, दिल्ली