दफ़्तर के बाद कपड़े उतारकर सॉना बाथ?
- लेनॉक्स मॉरीसन
- बीबीसी कैपिटल

इमेज स्रोत, Kristof Minnaert
क्रिस्टॉफ़ मैनर्ट को शुरू में सहकर्मियों के साथ सॉना बाथ लेने में बहुत अटपटा लगा था
हर देश का अपना अलग रहन-सहन होता है, जीवन शैली होती है. आज की तारीख़ में जब पूरी दुनिया ग्लोबल हो रही है, लोग अपना वतन छोड़कर दूसरे देश जाते हैं, नौकरी करने के लिए. तो, किसी नए देश में जाने पर वहां की जीवन शैली अपनानी पड़ती है.
आम तौर पर कहीं भी दफ़्तर में दिन गुज़ारने के बाद लोग साथियों के साथ पब जाते हैं. कैफ़े जाते हैं या फिर सिनेमा देखने जाते हैं. मगर, कुछ उत्तरी यूरोपीय देशों के चलन के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
इमेज स्रोत, Thinkstock
यहां पर दफ़्तर का का काम ख़त्म करके लोग अपने सहकर्मियों के साथ सॉना बाथ लेने जाते हैं. फिनलैंड, जर्मनी और रूस जैसे देशों में ये चलन आम है.
अगर आप वहां नौकरी करने जाएं, तो शायद ऐसा रोज़ हो कि आप दफ़्तर के बाद, अपने बॉस या किसी महिला सहकर्मी के साथ बैठे सॉना बाथ ले रहे हों, वो भी बिना कपड़ों के.
अमरीका या ब्रिटेन में आम तौर पर दफ़्तर के साथियों के साथ लोग पब जाते हैं. मगर हॉलैंड या फिनलैंड में होंगे तो आप सहकर्मियों के साथ सॉना बाथ लेने जाएंगे.
इमेज स्रोत, The Finnish Sauna Society
फ़िनलैंड में सॉन बाथ लेना आम है
दूसरे देशों के बहुत से लोग जब फिनलैंड, जर्मनी या हॉलैंड जाते हैं तो उन्हें ये चलन देखकर झटका लगता है. मगर वहां के लोगों के लिए ये बेहद आम बात है.
क़रीब 55 लाख की आबादी वाले फिनलैंड में हर दो लोगों के लिए एक सॉना बाथ सेंटर है. कमोबेश हर कंपनी के दफ़्तर में सॉना बाथ सेंटर या भाप लेने का कमरा बना होता है.
उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
फिनलैंड की सॉना सोसाइटी की कैटरीना स्टाइर्मन कहती हैं कि वहां बराबरी का माहौल है. ऐसे में अक्सर लोग अपने बॉस के साथ भाप लेने सॉना सेंटर जाते हैं. वहां जाकर लोग अपने पद को भूल जाते हैं. वहां एक साथ दो इंसान होते हैं, जो आपस में तमाम मसलों पर बात करते हैं.
फिनलैंड में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग सॉना सेंटर बने हैं. वहीं जर्मनी में दोनों के लिए एक ही सॉना होते हैं.
बेल्जियम से जाकर फिनलैंड में काम करने वाले क्रिस्टॉफ मिनार्ट जब पहले दिन सॉना में गए तो उन्हें ज़बरदस्त झटका लगा. वहां उनके बॉस ने बड़े आराम से अपने सारे कपड़े उतारे और सॉना लेने के लिए बैठ गए. अपने बॉस को बिना कपड़ों के देखना क्रिस्टॉफ को बेहद अजीब लग रहा था.
फिर उनके सामने ख़ुद के कपड़े उतारना तो और भी शर्मनाक. मगर धीरे-धीरे क्रिस्टॉफ को इसकी आदत हो गई. हर शुक्रवार को वो अपने बॉस या दूसरे साथियों के साथ सॉना लेने जाते हैं. आराम से कपड़े उतारकर बैठते हैं. कई बार वो सॉना लेने के बाद बिना कपड़ों के ही छत पर बैठकर बीयर पीते है, तमाम मसलों पर चर्चा करते हैं.
नोकिया में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टॉमी उइतो कहते हैं कि सॉना में कोई पद नहीं होता, कोई कपड़े नहीं होते. वहां एक इंसान का दूसरे इंसान से बिना किसी बनावट के सामना होता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
उइतो बताते हैं कि नोकिया के फिनलैंड के हर दफ़्तर में सॉना बना हुआ है. पहले तो वहां दफ़्तर की बैठकें भी होती थीं. लेकिन फिनलैंड में मर्दों और औरतों के लिए अलग सॉना होते हैं.
इसलिए अक्सर उन्हें दो गुटों में बंटकर मीटिंग करनी पड़ती थी, जो अटपटा लगता था. इसी वजह से सॉना के दौरान बैठकों का चलन उनकी कंपनी में ख़त्म हो गया.
वैसे अलग-अलग देशों में सॉना की ज़रूरत अलग तरह की होती है. जर्मनी में लोग अच्छी सेहत के लिए सॉना जाते हैं. वहीं, फिनलैंड में लोग एक-दूसरे से मिलने-बतियाने के लिए सॉना जाते हैं.
फिनलैंड में भाप लेने के कमरों में लोग ख़ुद कोयले पर पानी डालते हैं. वहीं, जर्मनी और नीदरलैंड में इसके लिए अलग से एक कर्मचारी होता है.
दूसरे देशों से जाकर फिनलैंड या जर्मनी में काम करने वालों को ये सॉना संस्कृति अटपटी लग सकती है. ब्रिटेन के सैम क्रिश्ले को ही लीजिए. जब वो हॉलैंड के एम्सटर्डम शहर में नौकरी करने गए, तो शुरू में वो सहकर्मियों के साथ सिर्फ़ स्क्वैश खेलने जाते थे. उसके बाद कमोबेश हर इंसान कपड़े उतारकर सॉना लेने जाता था.
एक दिन हिम्मत करके सैम भी जा पहुंचे. वो भाप लेने के कमरे में बिना कपड़ों के बैठे हुए थे कि अचानक से उनकी एक महिला सहकर्मी वहां से निकली. उसने पूछा भी कि क्या यहां से निकलकर वे डिनर के लिए आ रहे हैं.
जब तक सैम इस सदमे से संभल पाते, उन्होंने भाप से परे होकर देखा तो उनकी कुछ और महिला सहकर्मी भी बिना कपड़ों के वहां बैठी भाप ले रही थीं. मारे शर्म के सैम अपने आपको छुपाने की नाकाम कोशिश करने लगे. लेकिन, अब उन्हें आदत हो गई है.