बूढ़े होते जापान को आपकी ज़रूरत है

  • ब्रायन लुफ़्किन
  • बीबीसी कैपिटल
जापान

इमेज स्रोत, Zhang Peng/Getty Images

दस साल पहले जब मैं जापान के ग्रामीण इलाकों में रहता था तब वहां मुझे दूसरे गैर-जापानी निवासी शायद ही कभी दिखते थे.

टोक्यो में भी स्थानीय लोग एक लंबे गोरे अमरीकी को देखकर चौंक जाते थे.

मैं पिछले महीने वहां गया तो बदलाव को देखकर हैरान रह गया. होटल, शॉपिंग सेंटर और कैफ़े, हर जगह आप्रवासी काम करते दिखे.

टोक्यो के उत्तर में कनज़ावा सिटी के एक बार-रेस्तरां में मैंने युवा काकेशियाई सहायक को सुशी शेफ की मदद करते देखा.

दूसरे रेस्तरां में एक गैर-जापानी एशियाई वेटर ने हमें खाना परोसा और अंग्रेजी में बात की.

संक्षेप में कहें तो जापान का अंतरराष्ट्रीयकरण हो रहा है. यह प्रक्रिया और तेज़ होने वाली है.

जापान

इमेज स्रोत, Trevor Mogg / Alamy Stock Photo

काम करने वाले लोग चाहिए...

इस बदलाव के पीछे है जापान की डेमोग्राफ़ी. यहां की आबादी तेज़ी से बूढ़ी हो रही है और घट रही है.

जापान में बढ़ता विदेशी पर्यटन और 2020 के टोक्यो ओलंपिक की ज़बरदस्त तैयारियां भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं.

जापान को काम करने वाले लोग चाहिए जो दूसरे देशों से ही आ सकते हैं.

घटती और बूढ़ी होती आबादी के बारे में जापान को कई दशक से पता था, लेकिन सरकारें इस दिशा में बड़े कदम नहीं उठा पाईं, जिससे आज के हालात बन गए.

प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे कम वेतन वाले ज़्यादा विदेशी मजदूरों को लाना चाहते हैं. जापान पारंपरिक रूप से आप्रवासन को प्रोत्साहन नहीं देता.

इसलिए 2025 तक लाखों ब्लू कॉलर नौकरियों में विदेशियों की भर्ती करने के आबे के प्रस्ताव पर विवाद भी बहुत हैं.

जापान

इमेज स्रोत, KAZUHIRO NOGI/Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
छोटी उम्र बड़ी ज़िंदगी

उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

ज़्यादा बूढ़े और ज़्यादा विदेशी

दिसंबर महीने के दूसरे शनिवार को जापान की संसद ने आबे के अभूतपूर्व प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

इसमें अगले पांच साल में तीन लाख विदेशी मजदूरों को लाने की योजना है. इस पर अप्रैल 2019 से काम शुरू हो जाएगा. भूपाल श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी लेक्चरार हैं.

वह टोक्यो के सुगिनामी वार्ड में रहते हैं. यह रिहाइशी इलाका संकरी गलियों, पुराने कपड़ों और प्राचीन वस्तुओं की दुकानों के लिए जाना जाता है.

भूपाल 15 साल से जापान में रह रहे हैं. उनके लिए स्थायी निवासी वीजा पाना पहले कभी आसान नहीं था.

उन्होंने छोटी-छोटी बुनियादी जरूरतों, जैसे रहने के लिए कमरा खोजने, बैंक खाता खुलवाने, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में भी भेदभाव का अनुभव किया है.

जापान

इमेज स्रोत, BEHROUZ MEHRI/Getty Images

विदेशी कामगार

वह कहते हैं, "जापान का समाज आप्रवासियों के लिए खुल रहा है, लेकिन कई जगहों पर वे अब भी रुढ़िवादी हैं."

"यह आप्रवासियों के साथ सांस्कृतिक मेल-जोल बढ़ाने के मौके की कमी होने की वजह से है." भूपाल श्रेष्ठ मूल रूप से नेपाल के हैं.

वह जापान में काम करने वाले 12.8 लाख विदेशियों में से एक हैं. 2008 में जापान में सिर्फ़ 4 लाख 80 हजार विदेशी कामगार थे.

विदेशियों की संख्या इतनी तेज़ी से बढ़ने के बाद में जापान की आबादी में उनकी कुल संख्या सिर्फ़ 1 फ़ीसदी है.

ब्रिटेन में 5 फ़ीसदी और अमरीका में 17 फ़ीसदी विदेशी कामगार हैं. जापान में काम कर रहे विदेशियों में से करीब 30 फ़ीसदी लोग चीन के हैं.

जापान

इमेज स्रोत, KAZUHIRO NOGI/Getty Images

सांस्कृतिक पहचान

वियतनाम, फ़िलीपींस और ब्राजील के लोग भी अच्छी संख्या में हैं. जापान में विदेशियों की संख्या कम होने का कारण यह है कि यहां आप्रवसान कभी लोकप्रिय नहीं रहा.

यह द्वीप राज्य कभी बिल्कुल अलग रहता था. 19वीं सदी के मध्य में यहां घुसने वालों और यहां से भागने की कोशिश करने वालों को मौत की सज़ा तक दे दी जाती थी.

नया जापान खुद को समरूपी समाज मानता है, जिसकी मज़बूत सांस्कृतिक पहचान है.

ऐतिहासिक रूप से यहां यह माना जाता रहा कि विदेशियों के आने से स्थानीय लोगों का रोजगार छिन जाएगा, सांस्कृतिक अवरोध पैदा होंगे और अपराध बढ़ जाएंगे.

अब समस्या यह है कि जापानियों की संख्या घट रही है. साल 2010 से 2015 के बीच ही जापान की आबादी क़रीब 10 लाख घट गई. पिछले साल आबादी में 2 लाख 70 हज़ार की कमी आई.

जापान

इमेज स्रोत, Alamy Stock Photo

जापान की समस्याएं

जापान में 65 साल से ज़्यादा उम्र वाले नागरिकों की संख्या रिकॉर्ड 27 फीसदी को छू गई है. 2050 में यह 40 फीसदी तक पहुंच जाएगी.

मई 2018 में रोजगार की उपलब्धता का अनुपात 44 साल में सबसे ज़्यादा हो गया. यहां प्रति 100 कामगारों पर 160 नौकरियां हैं.

जापान में ऐसी नौकरियों की भरमार है जिसे बूढ़े जापानी नहीं कर सकते और स्थानीय युवा उनको करना नहीं चाहते.

अमरीकी थिंक टैंक वूडरो विल्सन सेंटर की सीनियर एसोसिएट शिहोको गोटो इस स्थिति को "बेहद ख़ौफ़नाक" बताती हैं.

उनका कहना है कि आप्रवासन को जापान की समस्याएं सुलझाने के व्यापक उपाय के तौर पर कभी नहीं देखा गया.

कुछ कारोबारी और नेता आबे की योजना का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन अन्य लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह जापान के समाज को बदल देगा.

जापान

इमेज स्रोत, Kim Kyung-Hoon/Reuters

मजदूरों की ज़रूरत

टोक्यो में आप्रवासन मामलों के वकील मसाहितो नकाई कहते हैं, "जापान के कुछ ही लोगों को विदेशियों के साथ रहने और उनके साथ काम करने का अनुभव है."

फिर भी लोग यह समझने लगे हैं कि कुछ उपाय निकालना ज़रूरी है. "वे अब मानने लगे हैं कि विदेशियों की मदद के बिना देश नहीं चल सकता."

भवन निर्माण, खेती और जहाज-निर्माण जैसे क्षेत्रों में तुरंत मजदूरों की ज़रूरत है.

पर्यटन बढ़ने से होटल और खुदरा व्यापार क्षेत्र में अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोलने वाले लोगों की ज़रूरत बढ़ी है.

रिटायर हो चुके लोगों की देखभाल के लिए नर्सिंग स्टाफ़ की भी तत्काल ज़रूरत है.

जापान

इमेज स्रोत, Kim Kyung-Hoon/Reuters

कार्यक्रम की आलोचना

नवंबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि प्रधानमंत्री आबे के प्रस्ताव लागू कर दिए जाते हैं तो इन सभी क्षेत्रों में खाली नौकरियों को भरने के लिए तीन लाख 45 हज़ार विदेशी कामगारों के जापान आने की उम्मीद है.

जापान अस्थायी "टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम" के रास्ते विदेशी कर्मचारियों को लाता है.

इसके तहत युवा मजदूरों या छात्रों को घर लौटने से पहले तीन या पांच साल तक कम-वेतन वाली नौकरियां करने की अनुमति दी जाती है.

मजदूरों के शोषण, कम वेतन और खराब कार्य स्थितियों की वजह से इस कार्यक्रम की आलोचना भी होती है.

पिछले साल पता चला था कि इस प्रोग्राम के तहत आए 24 साल के एक वियतनामी व्यक्ति को फुकुशिमा के रेडियोएक्टिव कचरे की सफ़ाई का काम दे दिया गया था.

वीडियो कैप्शन,

जापान पिछले 25 सालों में आए सबसे तेज़ तूफ़ान की चपेट में है.

नई वीजा योजना

अब प्रधानमंत्री आबे कम-कुशल मजदूरों को जापान में पांच साल तक रहने की अनुमति देना चाहते हैं.

कुशल कामगारों को उन्होंने दोबारा जारी किए जा सकने वाले वीजा देने का प्रस्ताव रखा है.

ऐसे वीजा धारक अपने परिवार को भी जापान ला सकते हैं. आबे चाहते हैं कि यह नई वीजा योजना अप्रैल में शुरू हो जाए.

आबे इन मजदूरों को आप्रवासी कहने से बचते हैं, फिर भी आलोचकों को लगता है कि इससे विदेशियों को जापान में स्थायी निवास बनाने का आसान रास्ता मिल जाएगा.

आलोचकों को यह भी चिंता है कि विदेशी मजदूर शहरों में भीड़ बढ़ा देंगे, लेकिन वे ग्रामीण इलाक़ों में रहने नहीं जाएंगे जहां उनकी ज़रूरत सबसे ज़्यादा है.

वीडियो कैप्शन,

जापान की नींद उड़ाने वाली मिसाइल

जापानी समाज

उधर, मानवाधिकारों की वकालत करने वालों को लगता है कि जापान अब तक यह नहीं सीख पाया है कि विदेशी मजदूरों को शोषण से कैसे बचाया जाए.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफ़ेयर्स के प्रोफेसर ताकातोशी इतो को लगता है कि जापानी समाज भूमंडलीकरण के प्रति जग रहा है.

वह कहते हैं, "ज़्यादातर विदेशी मजदूर जापान की आर्थिक तरक्की में मदद कर रहे हैं. वे वह काम कर रहे हैं जिनको जापान के लोग नहीं करना चाहते."

आप्रवासन के वकील नकाई का कहना है कि वीजा मिल जाना केवल एक शुरुआत है. विदेशियों के लिए जापान की संस्कृति में घुल-मिल जाना बहुत मुश्किल होगा.

वीडियो कैप्शन,

जापान का मछली बाज़ार हो रहा है बंद

विदेशी लोगों से संपर्क

वह भाषा और संस्कृति की खाइयों की ओर इशारा करते हैं, जिनको पार करना आप्रवासियों के लिए चुनौती है.

"यदि करदाता राजी हों तो सरकार उनको जापानी भाषा सिखाने के लिए मुफ़्त या सस्ते कोर्स शुरू कर सकती है."

अन्य लोगों को लगता है कि सरकार विदेशी लोगों से संपर्क भी नहीं करती.

भूपाल श्रेष्ठ कहते हैं, "मुझे लगता है कि मेल-जोल बढ़ाने के मौके बहुत कम हैं. यहां एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच भी संवाद नहीं होता."

"जब पड़ोसियों के बीच भी आपसी समझ न हो तब बहुसांस्कृतिक समाज नहीं बन सकता."

वीडियो कैप्शन,

सूमो के नए उस्ताद

सांस्कृतिक टकराव

सेंट लुइस में मिसौरी यूनिवर्सिटी की समाजशास्त्री चिकाको उसूई का कहना है कि जापान में आप्रवासियों के साथ रुखे व्यवहार के कई कारण हैं.

"इनमें अलगाववादी इतिहास से लेकर समरूपता के बारे में इसकी खुद की मान्यताएं जिम्मेदार हैं. जापानी समाज का ढांचा कुछ अलिखित नियमों और मान्यताओं से बना है."

"इस ढांचे में स्थानीय समाज भी कई स्तरों में बंटा है. ये नियम बाहरी लोगों के प्रति उनकी उपेक्षा को बढ़ाते हैं."

उसूई "हवा को पढ़ने" की जापानी अवधारणा के बारे में बताती हैं. जापान के लोग सोचते हैं कि वे अपनी अलिखित सामाजिक बारीकियों को टेलीपैथी से समझ लेते हैं.

"जापानियों को लगता है कि विदेशियों के लिए यह संभव ही नहीं है. हकीकत यह है कि मैं भी जापान में हमेशा यह नहीं कर सकती."

वीडियो कैप्शन,

प्यार की ख़ातिर राजकुमारी ने छोड़ दिया शाही परिवार

जापानी होने का मतलब

वूडरो विल्सन सेंटर की गोटो का कहना है कि जापानी होने का मतलब एक मुश्किल कोड में है.

"ये सिर्फ़ नागरिकता के बारे में नहीं है. ये नस्ल के बारे में है, यह भाषा के बारे में है, ये शरीर की भाषा के बारे में है. इन सूक्ष्म चीजों को एक गैर-जापानी नहीं पकड़ सकता."

लेकिन नज़रिया खुल रहा है. गोटो को लगता है कि जापान के लोगों के पास आज 10 साल पहले के मुक़ाबले अपने से अलग लोगों के साथ रहने के ज़्यादा मौके हैं."

जैसे-जैसे जापानी समाज बूढ़ा हो रहा है और ओलंपिक नजदीक आ रहा है, जापान पर दबाव बढ़ रहा है कि वह विदेशी मजदूर लाने के क्या उपाय करता है.

भूपाल का कहना है कि जो लोग जापान जा रहे हैं उनको पता होना चाहिए कि वे कहां जा रहे हैं.

वीडियो कैप्शन,

क्या जापान में सेक्स के प्रति घटती रुचि चिंताजनक है?

मजदूर समस्या का अंत

भूपाल को जापान में रहना अच्छा लगता है. यहां "कड़ी मेहनत की पूजा होती है और नियमों का पालन होता है."

वह कहते हैं कि जापान की संस्कृति और दैनिक जीवन के नियमों की थोड़ी जानकारी लेकर आना अच्छा होगा.

आने वाले साल 2019 में जापान को विदेशी मजदूरों के बारे में एक मान्य समाधान निकालना है.

जब तक यह समाधान नहीं निकलेगा, जापान की मजदूर समस्या का अंत नहीं होगा.

(मूल लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी कैपिटल पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)