उफ्फ़...क्या तस्वीरे हैं

कीट-पतंगे

इमेज स्रोत, Muhammad Roem

इन तमाम तस्वीरों के मालिक इंडोनेशिया के मोहम्मद रोयम हैं जो क्लोज़-अप तस्वीरें खींचने में माहिर हैं.

इमेज स्रोत, Muhammad Roem

रोयम की उम्र है 28 साल और फोटोग्राफी उनका शौक हैं. आपको जानकर हैरानी होगी उनका ये शौक सिर्फ तीन साल पुराना है.

इमेज स्रोत, Muhammad Roem

रोयम की तस्वीरों में मेढ़कों की भरमार है. शायद उन्हें मेढ़क पसंद हैं.

इमेज स्रोत, Muhammad Roem

इमेज कैप्शन,

कैमरे पर कब्ज़ा

रोयम ने बीबीसी को बताया, ''मैं कीट-पंतगों का पीछा करता हूं ताकि उनके हावभाव को हूबहू कैमरे में कैद कर सकूं.''

इमेज स्रोत, Muhammad Roem

कीट-पंतगों की इतनी महीन तस्वीरें लेना आसान नहीं है.

रोयम कहते हैं, ''किसी किसी दिन पूरा दिन निकल जाता है और एक भी तस्वीर हाथ नहीं लगती. कभी कभी ऐसा भी होता है कि दर्जनों तस्वीरों में से कोई एक बेहतर तस्वीर निकल पाती है.''

लेकिन इतनी उम्दा फोटोग्राफी सीखी कैसे, रोयम कहते हैं, ''मैंने पहले ख़ुद से करना सीखा. बाद में एक टीचर से फीडबैक लेना शुरू किया.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)