सऊदी अरब का वो खामोश शहर
- मारजोरी वुडफ़िल्ड
- बीबीसी ट्रैवल

इमेज स्रोत, Marjory Woodfield
अरब देशों का ज़्यादातर हिस्सा रेगिस्तान है. यहां के ज़्यादातर देशों में इस्लाम को मानने वाले रहते हैं.
लेकिन, इस्लाम धर्म ज़्यादा पुराना नहीं. इस्लाम के उदय से पहले अरब देशों में दूसरे धर्मों के मानने वाले रहा करते थे.
इन्हीं में से एक समुदाय था नेबेतियन का. सऊदी अरब से लेकर फिलिस्तीन में ग़ाज़ा पट्टी तक नेबेतियन समुदाय का राज था. ये लोग रेत में से पानी निकालने और पानी के संरक्षण के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा मशहूर 'स्पाइस रूट' पर भी इनका क़ब्ज़ा था. भारत और पूर्वी एशिया से मसाले जो यूरोप जाया करते थे, उन पर ये लोग टैक्स वसूला करते थे. ऊंटों के कारवां, नेबेतियन सल्तनत से गुज़रते वक़्त टैक्स भरा करते थे.
इमेज स्रोत, Marjory Woodfield
अरब देशों में आज भी नेबेतियन सल्तनत के निशान मिलते हैं. उस दौर के शहर, इमारतें और क़ब्रिस्तान को आज भी रेगिस्तान ने अपने दामन में छुपा रखा है. सबसे मशहूर है जॉर्डन का पेत्रा शहर.
लेकिन सऊदी अरब में भी नेबेतियन सल्तनत के एक शहर के खंडहर छुपे हुए हैं. इस जगह का नाम है मदैन सालेह. ये नेबेतियन सल्तनत का दूसरा बड़ा शहर था. यूनेस्को ने इसे विश्व की धरोहर का दर्जा दिया हुआ है.
मदैन सालेह स्पाइस रूट का अहम ठिकाना था. इसने नेबेतियन सल्तनत में बहुत अहम रोल अदा किया था. पर चूंकि ये शहर बसाने वाले लोग ग़ैर इस्लामिक थे, इसलिए सऊदी अरब में मदैन सालेह कोई नहीं आता-जाता.
इमेज स्रोत, Marjory Woodfield
आज रेगिस्तान के बीच कुछ खंडहर ही बचे हैं जो मदैन सालेह के शानदार इतिहास की गवाही देते हैं. लोग नहीं आते, शायद इसकी वजह से भी ये खंडहर अब तक बचे हुए हैं.
मदैन सालेह, सऊदी अरब के हेजाज़ सूबे में पड़ता है. ये राजधानी रियाध से क़रीब एक हज़ार किलोमीटर दूर है.
स्पाइस रूट का हिस्सा
टूरिस्ट गाइड बताते हैं कि मदैन सालेह, स्पाइस रूट का बेहद अहम हिस्सा था. पूर्वी देशों से मसाले लादकर आते हुए ऊंटों के कारवां यहां रुका करते थे. वो यहां से भूमध्य सागर स्थित बंदरगाहों को जाया करते थे. जहां से फिर मसाले समंदर के रास्ते यूरोप पहुंचते थे. मदैन सालेह का इलाक़ा नखलिस्तान था. यहां पानी की सुविधा थी. इसलिए रेगिस्तान में सफ़र करने वाले यहां रुककर सुस्ताते थे. प्यास बुझाते थे. आगे के सफ़र के लिए पानी लेते थे और आगे बढ़ते थे. अक्सर उनके ऊंटों के झाबे में लोहबान और दूसरे मसाले हुआ करते थे. मदैन सालेह में उन्हें नेबेतियन सल्तनत को टैक्स भरना पड़ता था.
इमेज स्रोत, Marjory Woodfield
ईसा के 106 साल बाद रोमन साम्राज्य ने नेबेतियन सल्तनत को जीतकर अपने में शामिल कर लिया था. बाद में लाल सागर से होते हुए मसाले के कारोबार का रास्ता खुल गया. इसी के चलते मदैन सालेह जैसे रेगिस्तानी शहर वीरान और खंडहर हो गए.
यहां पर जाने पर आपको क़तार से बनी हुई 131 क़ब्रें मिलती हैं. ये बेहद शानदार क़ब्रें हैं. शायद ये राजशाही के सदस्यों की क़ब्रें हैं. इन पर तरह-तरह की नक़्क़ाशी की हुई है. बाज बने हैं. बड़े-बड़े बुत बने हैं. इनकी दीवारों पर अरामाइक में जिसकी क़ब्र है उसके बारे में लिखा है. साथ ही नक़्क़ाशी करने वाले संगतराश का नाम भी लिखा है.
मक़बरों पर लिखी इबारत से मदैन सालेह के बाशिंदों के बारे में दिलचस्प मालूमात हासिल होती है. मसलन उनके नाम क्या थे. वो किस ख़ानदान से ताल्लुक़ रखते थे. वो क्या काम करते थे और किस देवता को पूजते थे.
इमेज स्रोत, Marjory Woodfield
नेबेतियन सल्तनत का लिखित इतिहास नहीं मिलता. सो, इन मक़बरों और शहर की दूसरी बची हुई इमारतों पर दर्ज इबारतों से उस दौर के बारे में जानकारी मिलती है. ज़्यादातर इबारतें अरामाइक में हैं. ये यहूदी ज़बान, इस्लाम धर्म के उदय से पहले मध्य-पूर्व में बड़े पैमाने पर बोली जाती थी. अरामाइक जानना उस दौर में कारोबार और व्यापार के लिए बेहद ज़रूरी था.
हालांकि नेबेतियन लोग अरबी भाषा की शुरुआती बोली भी इस्तेमाल किया करते थे. क्योंकि कुछ लेख अरबी में लिखे हुए भी मदैन सालेह में मिले हैं.
मदैन सालेह के सभी मक़बरों में क़स्र अल फरीद का मक़बरा सबसे मशहूर और विशाल है. यहां से रेगिस्तान में दूर तक नज़र जाती है. सुनहरे पत्थर की इमारत यूं लगती है मानो कोई टीला रेगिस्तान में से निकला हुआ हो.
जहां पेत्रा शहर के खंडहरों को देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं, वहीं मदैन सालेह में सन्नाटे का राज रहता है. इसकी बड़ी वजह सऊदी अरब के इस्लामिक नियम-क़ायदे भी हैं.
इमेज स्रोत, Marjory Woodfield
मदैन सालेह के पास ही जबाल इथलिब स्थित है. माना जाता है कि यहा नेबेतियन देवता दुशारा को पूजा जाता था. दुशारा, पहाड़ों का देवता था. जबाल इथलिब स्थित मंदिर की दीवारों पर दूसरे देवी-देवताओं की तस्वीरें भी उकेरी गई हैं. इस इलाक़े में पुरानी नहरों के निशान भी मिलते हैं, जिनके ज़रिए नेबेतियन लोग पानी को जमा करते थे.
यहां की पहाड़ी पर खड़े होकर आप सदियों पहले गुज़रते हुए ऊटों के कारवां का तसव्वुर कर सकते हैं. कारोबारी इन रास्तों से लोबान और दूसरे मसालों की खेप, भूमध्य सागर स्थित बंदरगाहों तक पहुंचाते थे.
मगर रोमन साम्राज्य के क़ब़्ज़े में आने के बाद इस इलाक़े की अहमियत ख़त्म हो गई. लोग समंदर के रास्ते आने-जाने लगे.
अब आज यहां रेगिस्तान के बीचो-बीच बचे हुए खंडहर बचे हैं. जो सदियों पहले के सुनहरे दौर की गवाही देते हैं.
(मूल लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी ट्रैवल पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)