कोविड-19 के बाद हमारी यात्राएं कैसी होंगी?
- क्लोई बर्ज
- बीबीसी ट्रैवल

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रैवेल जर्नलिस्ट के रूप में मैं जब भी हवाई सफ़र करती हूं तो एक नैतिक दुविधा होती है. मुझे धरती के भविष्य की चिंता रहती है.
मैंने अपनी यात्राएं कम कर दी हैं. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं पर्यावरण संरक्षण की कहानियां कवर करती हूं.
कहते हैं कि जब दुनिया घर में रहती है तो क़ुदरत मुस्कुराती है. कोरोना वायरस के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है लेकिन ग़ैर-ज़रूरी यात्राओं पर पाबंदी और कुछ देशों में संपूर्ण लॉकडाउन से कुछ अच्छी चीज़ें भी हो रही हैं.
जनवरी से फरवरी के बीच नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन में नाइट्रोजन डायऑक्साइड (जो मुख्य से जीवाश्म ईंधन को जलाने से निकलता है) में कमी आई है.
सेंटर फ़ॉर रिसर्च एंड क्लीन एयर (CREA) के शोध बताते हैं कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए किए गए उपायों से चीन का कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन 25 फीसदी कम हुआ.
इसी तरह के सैटेलाइट आंकड़ों से पता चलता है कि इटली के उत्तरी क्षेत्र में नाइट्रोजन डायऑक्साइड का उत्सर्जन घट गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
क़ुदरत मुस्कुराई
सैलानियों की नावों का ट्रैफिक घटने से वेनिस के जलमार्ग पहले से बहुत साफ दिखने लगे हैं (हालांकि नहर में डॉल्फिन घूमने की तस्वीरें वहां से 800 किलोमीटर दूर सार्डीनिया की हैं).
CREA के मुताबिक भारत में 22 मार्च के देशव्यापी जनता कर्फ्यू के दिन नाइट्रोजन डायऑक्साइड न्यूनतम स्तर पर आ गया.
उत्तरी अमरीका में भी आर्थिक गतिविधियां कम होने से ऐसे ही नतीजे दिखने के आसार हैं. यकीनन, ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के लिए वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोई उपाय नहीं है.
फिर भी, हमारे पास यह सोचने का मौका है कि यात्रा और पर्यटन जैसी गतिविधियों का धरती पर क्या असर पड़ता है.
ग़ैर-ज़रूरी यात्राओं पर पाबंदी से हवाई जहाज कम उड़ रहे हैं. उड़ानों की तादाद घट गई है. कुछ कंपनियों के ऑपरेशन पूरी तरह बंद हो गए हैं.
उड़ान घटने से पर्यावरण पर कितना असर पड़ा, इसके आंकड़े अभी नहीं आए हैं. फिर भी हमें पता है कि इसका बड़ा प्रभाव पड़ा होगा.
उन चमकते सितारों की कहानी जिन्हें दुनिया अभी और देखना और सुनना चाहती थी.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
कितनी उड़ान सही है?
लुंड यूनिवर्सिटी सेंटर फ़ॉर सस्टेनेबिलिटी स्टडीज़ इन स्वीडन (LUCSUS) और यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया के 2017 के अध्ययन के मुताबिक ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के तीन निजी विकल्प हैं- हवाई सफ़र, सड़क यातायात और मांस की खपत कम करना.
"नेचर क्लाइमेट चेंज" में छपी 2018 की एक रिपोर्ट से पता चलता है परिवहन से वैश्विक कार्बन उत्सर्जन का 8 फीसदी उत्सर्जन होता है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा हवाई उड़ानों का होता है.
LUCSUS की वैज्ञानिक किंबरली निकोलस कहती हैं, "हम दो ही चीज़ें कर सकते हैं- उड़ानें बंद कर दें या कम कर दें."
न्यूयॉर्क से लदंन और वापसी की उड़ान में दो साल मांस खाने के बराबर कार्बन उत्सर्जन होता है.
इन चौंकाने वाले आंकड़ों और लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण में दिखे संकेतों से सवाल उठता है कि हम फिर हवाई सफ़र कब कर पाएंगे और क्या हमें करना चाहिए?
निकोलस कहती हैं, "विमानन उद्योग के मौजूदा कारोबार के साथ सुरक्षित जलवायु का कोई रास्ता नहीं है."
यदि हम 2030 तक ग्लोबल वॉर्मिंग को पूर्व-औद्योगिक काल के स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के पेरिस समझौते का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो हमें यात्रा के तरीके बदलने की ज़रूरत है.
कुछ एयरलाइन कंपनियां जैव ईंधन और बिजली से चलने वाले हवाई जहाज बनाने पर शोध कर रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
तकनीक में कितने विकल्प?
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में ऊर्जा, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था नीति संस्थान के उप निदेशक कॉलिन मर्फी का कहना है कि हवाई जहाजों को फिर से डिजाइन करके ज़्यादा सक्षम बनाने की संभावनाएं हैं.
पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में अपशिष्ट तेल, जैव ईंधन ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन 60 फीसदी कम करते हैं.
जैव ईंधन तैयार करने के लिए बड़े पैमाने पर जमीन की ज़रूरत होगी. बिजली से हवाई जहाज उड़ाने की संभावना ज़्यादा है, लेकिन बैटरी की सीमित तकनीक का मतलब है कि लंबी दूरी की उड़ानों के लिए यह व्यावहारिक समाधान नहीं है.
यदि हम इन तकनीकी आविष्कारों में सफल हो जाते हैं तो भी निजी तौर पर यात्रा को लेकर हमें अपना नज़रिया बदलने की ज़रूरत है.
धरती इन दिनों सांस लेती हुई दिख रही है, उसी तरह हमें भी अपने अंदर झांककर देखने का मौका मिला है.
कोरोना वायरस ने हमें यह देखने के लिए मज़बूर किया है कि दुनिया के लोग, व्यवस्थाएं और संगठन एक-दूसरे से कितने जुड़े हैं.
निजी नज़रिया बदलने की ज़रूरत
दुनिया भर में तेज़ी से फैले वायरस ने हमें यह भी सिखाया है कि हम सामूहिक संसार के लिए व्यक्तियों के रूप में एकजुट होकर काम करने में सक्षम हैं.
हमने बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरोधी क्षमता वाले लोगों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है, अपनी बालकनियों में खड़े होकर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ताली बजाई है और सोशल मीडिया पर #StayHome का संदेश साझा किया है.
जब कोविड-19 हमारे पीछे पड़ा है तब हमें फिर से ख़ुद को देखना है और धरती की बेहतरी के लिए निजी फ़ैसले करने हैं.
कोरोना वायरस ने हमारी ज़िंदगी की रफ़्तार को धीमा कर दिया है. उसी तरह यात्रा को लेकर हमें एक धीमे मगर विचारशील नज़रिये के बारे में सोचना चाहिए.
जब हम किसी जगह के लोगों, वहां की संस्कृति और क़ुदरती ख़ूबसूरती को सार्थक तरीके से समझने के लिए समय निकालते हैं तो उस जगह के साथ हमारा रिश्ता बन जाता है.
दिखावे के लिए शहर-शहर घूमने से इसे हासिल नहीं किया जा सकता. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले विशाल क्रूज के बिना भी हम सफ़र कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कुछ देशों में दो हफ्ते के लिए रुककर उसे समझा जा सकता है. साल में पांच-छह छोटी-छोटी यात्राएं करने की जगह एक बार ही लंबी यात्रा करें. इससे हमारा कार्बन फुटप्रिंट काफी कम हो जाता है.
एडवेंचर ट्रैवेल ट्रेड एसोसिएशन के सीईओ शैनॉन स्टोवेल कहते हैं, "अत्यधिक यात्रा दरअसल अत्यधिक उपभोग का ही दूसरा रूप है."
दूर से पहले पास में घूमें
"मैं पर्यटन की तादाद घटने और इसकी गुणवत्ता बढ़ने के पक्ष में हूं, जिसमें लोग अपने गंतव्य को अच्छे से समझें, सकारात्मक असर छोड़ें, न कि भीड़-प्रदूषण बढ़ाएं और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाएं."
आसपास की जगहों में रोमांच तलाश करके भी हम यात्रा से जुड़े पर्यावरणीय तनाव को कम कर सकते हैं.
निकोलस कहते हैं, "मैं पहले बहुत अधिक उड़ान भरता था लेकिन अब मैंने उसी तरह की नवीनता और रोमांच पाने के लिए दूसरे रास्ते खोज लिए हैं. मूल रूप से यह धीमी यात्रा है."
यह ठीक वैसा ही लग सकता है जैसे मेक्सिको के सागर तटों तक जाने की बजाय अपने समुद्र तटों पर आनंद लें.
जब हम हवाई सफ़र करते हैं तो हम कार्बन ऑफसेट खरीद सकते हैं. मर्फी इसे मददगार बताते हैं.
"उत्सर्जन कम करने में ये सफ़र कम करने जितने मददगार नहीं हैं यानी आप नुकसान की पूरी भरपाई नहीं कर रहे, फिर भी ये मददगार हैं."
ऑफसेट खरीदते समय ध्यान रखें कि ऐसी परियोजना को दान दें जो पहले से मौजूद नहीं है. मिसाल के लिए, जब आप वनों को संरक्षित करने के लिए दान दे रहे हैं तो यह देख लें कि कहीं वह जमीन वैसे भी संरक्षित तो नहीं होने जा रही थी.
हम कैसे उड़ान भरते हैं, यह भी मायने रखता है. बिजनेस क्लास में अतिरिक्त लेगरूम होने का मतलब है कि प्लेन में कम यात्रियों के लिए जगह.

इमेज स्रोत, Getty Images
बिजनेस या इकॉनमी क्लास
मर्फी कहते हैं, "हवाई जहाज की सीटें जितनी भरी होंगी प्रति यात्री उत्सर्जन उतना ही कम होगा."
यूसी डेविस के नीति संस्थान के कार्यकारी निदेशक ऑस्टिन ब्राउन कहते हैं, "हमारी पसंद का पर्यावरण पर प्रभाव कितना है, इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए और उन प्रभावों के मुताबिक ही कीमतें तय होनी चाहिए. मिसाल के लिए, फर्स्ट क्लास की टिकटों को महंगा करना."
फर्स्ट क्लास टिकटों के दाम से इकॉनमी क्लास की टिकटों पर सब्सिडी देकर सस्ता किया जाता है. इससे सफ़र की कुल लागत घटती है और ज़्यादा लोग उडान भरते हैं.
घूमने के लिए आप जहां गए हों वहां की संस्कृति और पर्यावरण के प्रति सम्मान रखकर अपने कार्बन फुटप्रिंट को घटा सकते हैं.
स्टोवेल कहते हैं, "जब आप किसी नई जगह जाते हैं तो आप उनके घर में मेहमान होते हैं."
सम्मान जताने के लिए आप पर्यावरण के अनुकूल आवास, गतिविधियां और परिवहन के साधन चुन सकते हैं.
आसपास की ख़ूबसूरत जगहों को देखने के लिए स्थानीय टूर ऑपरेटर का सहयोग लें. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को आप कुछ देते भी हैं.
सैलानियों को ऐसे टूर ऑपरेटर चुनने चाहिए जिसके पास पर्यावरण को लेकर पारदर्शी टिकाऊ योजना हो.
टिकाऊ पर्यटन एनजीओ ट्रीडराइट की शैनॉन गुइहान कहती हैं, "यदि आप कंपनी वेबसाइट पर जाते हैं, वहां टिकाऊ पर्यटन योजना पाते हैं और फिर 12 से 48 महीने बाद इसके असर की रिपोर्ट देखते हैं तो समझिए आपका पैसा सही जगह जा रहा है."
ट्रीडराइट ने मुसाफिरों पर्यावरण के अनुकूल आदतें बनाने और जागरुक विकल्प चुनने में मदद के लिए एक चेकलिस्ट तैयार किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पर्यटन तो ज़रूरी है
गुइहान कहती हैं, "हमें फिर भी यात्रा करने की ज़रूरत है." पर्यटन से दुनिया में सबसे ज़्यादा रोजगार पैदा होता है. कई गंतव्य टिके रहने के लिए सिर्फ़ यात्रा और पर्यटन पर निर्भर हैं."
यात्रा करने के और भी फायदे हैं. जब हम सार्थक तरीके से यात्रा करते हैं तो हमें विभिन्न संस्कृतियों की समझ होती है और करीबी दायरे से बाहर के लोगों के प्रति भी संवेदना जगती है. यात्रा से हमें धरती के बारे में वैश्विक नज़रिया मिलता है.
एक पत्रकार के तौर पर मैंने जॉर्डन के रेगिस्तान में बदू लोगों के साथ पुदीने की चाय पी है. रवांडा के जंगलों में पहाड़ी गोरिल्ला की आंखों में झांककर देखा है और भारत में चिलचिलाती धूप में बाघों को ट्रैक किया है.
इन अनुभवों में मुझे इस विशाल, विविध और असीम ख़ूबसूरत दुनिया का कायल बना दिया है, जिसे हमें बचाकर रखना है.
घूमने-फिरने की हमारे आज़ादी तात्कालिक रूप से छिन गई है. स्टोवेल कहते हैं, "यह संकट हमें सफ़र के बारे में नया नज़रिया बनाने का मौका दे सकता है. यात्रा एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं है."
मैं यात्रा के बगैर दुनिया की कल्पना नहीं कर सकती. लेकिन मैं जानती हूं कि अगर हमने अपने तरीके को नहीं बदला तो वह दुनिया ही नहीं रहेगी जिसे हम देख सकें.

- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?


इमेज स्रोत, MohFW, GoI

(बीबीसी ट्रैवल पर इस स्टोरी को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी ट्रैवल को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)